Samastipur

Rojgar Mela 2025 : 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर ! 3 जनवरी को जितवारपुर में लगेगा रोजगार मेला, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Rojgar Mela 2025 : 10वीं पास युवाओं के लिए सुनहरा अवसर ! 3 जनवरी को जितवारपुर में लगेगा रोजगार मेला, 50 हजार तक मिलेगी सैलरी

 

 

Rojgar Mela 2025 : बिहार के शिक्षित बेरोजगारों के लिए नितीश सरकार ने नौकरी के लिए पिटारा खोल रखी है, बीते 5 साल में राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में करीब 9 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है, जबकि करीब 24 लाख युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार मिले हैं। वहीं इस वर्ष 10 लाख बेरोजगार युवाओं विभिन्न जिलों में कैंप लगाकर नौकरी देने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए राज्य में लगातार जॉब कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में कल यानि 3 जनवरी को समस्तीपुर जिले जितवारपुर में निजी कंपनियों के द्वारा मेगा जॉब कैंप का आयोजन किया गया है। यह जॉब कैंप जितवारपुर प्रखंड परिसर के KYP कैंपस में आयोजित होगा। यदि आप भी रोजगार की तलाश में हैं, तो यह जॉब कैंप आपके लिए एक सुनहरा मौका साबित हो सकता है।

   

जितवारपुर में लगने जा रहा है जॉब कैंप :

इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि बिहार श्रम संसाधन विभाग द्वारा समस्तीपुर जिले के जितवारपुर में 3 जनवरी 2025 को एक दिवसीय जॉब कैंप आयोजन किया गया। इस जॉब कैंप में विभिन्न पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनमें मुख्य रूप से सेल्स एग्जीक्यूटिव, मानव संसाधन (एचआर), और कृषि अधिकारी आदि पद शामिल हैं। बालाजी बायो प्लांटटेक टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा आयोजित इस जॉब कैंप में मिलने वाले जॉब का कार्यक्षेत्र समस्तीपुर जिला होगा। इस जॉब कैंप में चयनित अभ्यर्थियों को को सैलरी 12,000 रुपए से 50,000 रुपए तक प्रति माह के साथ साथ ही इंसेंटिव भी मिलेगा। इस जॉब के लिए पुरुष एवं महिला दोनों आवेदक भाग ले सकते हैं।

जानें क्या है योग्यता ?

इस जॉब कैंप में आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों का शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम 10वीं पास होना चाहिए। इसके अलावे ग्रेजुएशन या MBA तक के छात्र भी इस जॉब कैंप में शामिल हो सकते हैं। इस जॉब के लिए उम्मीदवारों का उम्र 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

जरुरी डाक्यूमेंट्स

इस जॉब के लिए इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेज जैसे – बायो डेटा, शैक्षणिक प्रमाणपत्र, दो ताजा फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, और एनसीएस रजिस्ट्रेशन की फोटो कॉपी लेकर आना होगा। इस जॉब कैंप में भाग लेने वाले उम्मीदवारों से फॉर्मल ड्रेस में आना अनिवार्य है।

 

Leave a Comment