समस्तीपुर ज़िले के कल्याणपुर क्षेत्र के विद्यालयों में चोरी की घटना में लगातार होने से लोगों में दहशत है।
मंगलवार की रात भी चोरों के द्वारा अंजना पंचायत के उत्क्रमित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय धोलियाही (जखरा) का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।
इस मामले में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार ने थाना को दिए आवेदन में स्पीकर, बैटरी, सीपीयू, हार्ड कैमरा, कुर्सी, पंखा सहित करीब 25 हजार रुपए के समान चोरी करने की बात कही है।
इससे पूर्व सोमवार की रात मध्य विद्यालय जितवरिया का ताला तोड़कर चोरों ने स्कूल में रखें 9 बैग चावल की चोरी कर ली थी। थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि संबंधित विद्यालय के प्रधानाध्यापक के द्वारा आवेदन देने के बाद मामला दर्ज करते हुए पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।