Samastipur

Samastipur News : इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने और परिवार को बच्चे की कस्टडी के लिए धरना जारी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : इंजीनियर अतुल सुभाष को न्याय दिलाने और परिवार को बच्चे की कस्टडी के लिए धरना जारी.

 

 

Samastipur News : एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की दुखद मौत के बाद उनके परिवार को न्याय दिलाने की मांग को लेकर शहीद-ए-आजम भगत सिंह, अंबेडकर विचार मंच जिला कमेटी समस्तीपुर के बैनर तले पूसा के बेनी बाजार स्थित खुदीराम बोस स्मारक स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना आज बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा।

   

इस दौरान धरना स्थल पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मंच के जिला संयोजक राम कुमार एवं जिला संरक्षक सुनील कुमार ने कहा कि अनिश्चितकालीन महाधरना आज तीसरे दिन भी जारी है। लेकिन आज तक प्रशासन की नींद नहीं खुली है। अगर वे हमारी मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक वार्ता शीघ्र नहीं करते हैं, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

परिवार को मिले बच्चे की कस्टडी:

सभा को संबोधित करते हुए लोगों ने कहा कि इंजीनियर अतुल सुभाष के 4 वर्षीय बेटे की कस्टडी उसके दादा-दादी को दी जाए ताकि उसका पालन-पोषण अच्छे से हो सके। उसके परिवार को गलत तरीके से फंसाया गया है। इस मामले की भी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।

इस अवसर पर आयोजित सभा को शहीद-ए-आजम भगत सिंह, अंबेडकर विचार मंच के जिला संयोजक कामरेड राम कुमार, जिला संरक्षक कामरेड सुनील कुमार सुमन, पूसा प्रखंड संयोजक कामरेड राजीव कुमार राय, जिला कमेटी सदस्य राम सागर राय समेत अन्य ने संबोधित किया। अध्यक्षता कमेटी के जिला संयोजक कॉमरेड राम कुमार ने की और संचालन कॉमरेड राजीव कुमार राय ने किया।

Leave a Comment