Samastipur : अपराधों पर रोकथाम और उन पर नियंत्रण करने का काम पुलिस का होता है। अगर पुलिस वाले ही जुआ खेलने लगे तो इसे आप क्या कहेंगे। कुछ ऐसा ही मामला जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां पर जुआ खेलते हुए एक दारोगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसके बाद समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने उक्त दारोगा को निलंबित कर दिया। इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई है।
पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के सिंघिया थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव का जुआ खेलते (Sub Inspector Gambling) हुए एक वीडियो सामने आया है। इस वायरल वीडियो में वह स्थानीय लोगों के साथ जुआ खेलते दिख रहे हैं। यह वीडियो संज्ञान में आने के बाद जुआ खेल रहे सिंघिया थाना में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वीडियो की भी जांच कराई जा रही है और वीडियो की सत्यता आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि दरोगा संजय यादव का एक वीडियो पिछले दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह एक चौक पर बैठकर जुआ खेलते हुए नजर आए थे। हालांकि इस दौरान वह वर्दी में नहीं थे। यह वीडियो जैसे ही समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल जुआ खेलने के मामले में सिंधिया थाना के सहायक अवर निरीक्षक संजय यादव को पुलिस केन्द्र, समस्तीपुर को वापस कर दिया है, और वायरल वीडियो की सत्यता की जांच के आदेश दिए हैं। इसके साथ ही उनके साथ और जो लोग जुआ खेल रहे हैं, उनकी भी पहचान कराई जा रही है।