Samastipur News : समस्तीपुर शहर के मगरदाही घाट पर सोमवार को देर शाम अचानक एक कबाड़ी दुकान में आग लग गई। इसके बाद इस इलाके में अफरा – तफरी मच गया। आगलगी की इस घटना में कई दुकान जलकर राख हो गए। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि आग किन वजहों से लगी यह अभी पता नहीं चल पाया है। लोगों का अनुमान है कि आगलगी की इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार मगरदाही घाट पर स्थित दुर्गा स्थान मंदिर परिसर में स्थित एक कबाड़ी दुकान में देर शाम अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते आग की ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। जिससे पुरे इलाके में हड़कंप मच गया। जब तक लोग आग बुझाने की कवायद में जुटते तब तक आग की लपटों ने आसपास की होटल, फल और चाय पान की एक दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में लेने के साथ विकराल रूप धारण कर लिया।इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड विभाग की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम में आग की भयावह स्थिति देखकर और वाहनों को बुलाया। इसके बाद 4 दमकल वाहनों की टीम ने काफी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया।
बीच चौराहे पर आग की लपट उठने के कारण लोगों की अपार भीड़ भी जुट गयी। लोगों की भीड़ के कारण समस्तीपुर – दरभंगा और समस्तीपुर – रोसड़ा पथ पर वाहनों वाहनों का परिचालन ठप हो गया। जिससे लम्बा जाम लग गया और घंटो आवागमन प्रभावित रहा।
इस आगलगी की सूचना मिलने पर नगर थाना के अलावा मुफस्सिल थाने की पुलिस पहुंची। उसके साथ ही दमकल की भी एक एक कर चार गाड़ी आननफानन में पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। हालांकि अगलगी की घटना के कारण की स्पष्ट जानकारी नहीं मिली, लेकिन घटनास्थल पर जुटे लोग शॉर्टसर्किट से आग लगने की आशंका जता रहे थे। लोगों का अनुमान है कि आगलगी की इस घटना में दुकानदारों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
घटनास्थल पर मौजूद कुछ लोग कबाड़ी की दुकान से आग उठने की चर्चा कर रहे थे तो कुछ का कहना था कि एक होटल से पहले आग की लपट निकली। जिससे अन्य दुकान भी आग की चपेट में आ गयी। लोगों ने बताया कि इसी जगह पर दो वर्ष पहले भी भीषण अगलगी की घटना हुई थी। उस समय भी दुकानदारों को लाखों की क्षति हुई थी।
इस संबंध में नगर थाना अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि रात करीब 9 से 09.15 बजे आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस बल के साथ पहुंचे। तुरंत दमकल की गाड़ी आयी और आग बुझाने में जुट गई। इस हादसे में कोई जानमाल की क्षति नही हुईं है। दुकानदारों के आवेदन मिलने के बाद क्षति की जानकारी मिलेगी।