Bihar

Bihar Politics : सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, चुनाव से पहले आरजेडी के फैसले से गरमाई सियासत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Bihar Politics : सीएम नीतीश कुमार को लेकर तेजस्वी यादव का बड़ा ऐलान, चुनाव से पहले आरजेडी के फैसले से गरमाई सियासत.

 

Bihar Politics : बिहार की सियासत एक बार फिर गरमा गई है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के महागठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं पर विराम लगा दिया है। सोमवार को तेजस्वी यादव ने सीतामढ़ी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नीतीश कुमार पर हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार के लिए आरजेडी और महागठबंधन के दरवाजे पूरी तरह बंद हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के साथ सरकार चलाना ‘अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारने’ जैसा होगा। उन्होंने नीतीश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि सरकार सिर्फ नीतीश के चेहरे पर चल रही है, जबकि हकीकत में थके-हारे और रिटायर्ड अफसर इसे चला रहे हैं। इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू ने पलटवार किया है।

   

‘महागठबंधन में नो एंट्री: तेजस्वी के बयान के मायने :

तेजस्वी यादव के इस बयान ने बिहार की सियासत में नया मोड़ ला दिया है। हाल के दिनों में कयास लगाए जा रहे थे कि नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच अंदरूनी सहमति बन रही है। आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव और विधायक भाई वीरेंद्र के बयानों ने इन कयासों को और हवा दे दी। शक्ति सिंह यादव ने कहा था कि समाजवादी सोच वाले लोग कभी भी एकजुट हो सकते हैं, जबकि भाई वीरेंद्र ने नीतीश कुमार का स्वागत करने की बात कही थी।

राजद नेताओं के बयानों से शुरू हुई राजनीतिक हलचल :

राजद नेताओं के इन बयानों के बाद बिहार की सियासत गरमा गई थी, लेकिन तेजस्वी यादव के बयान ने साफ कर दिया कि नीतीश कुमार की महागठबंधन में कोई जगह नहीं है। उनके बयान के बाद विपक्ष और सत्ताधारी दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई।

भाजपा ने तेजस्वी पर साधा निशाना :

भाजपा नेता और मंत्री केदार गुप्ता ने तेजस्वी यादव के बयान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार की दिशा और दशा बदलने का काम किया है। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव कुछ दिनों तक सरकार में रहे और अब बाहर हैं, इसलिए वे ‘थके हुए’ और ‘रिटायर’ की बात कर रहे हैं। बिहार की जनता ने उनके माता-पिता की सरकार देखी है और जनता ने ऐसे गठबंधनों को नकार दिया है।’

जदयू का पलटवार – ‘दरवाजा खुला रखें, लेकिन नीतीश नहीं जाएंगे’ :

जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तेजस्वी के बयान को खारिज करते हुए कहा कि नीतीश कुमार एनडीए के साथ मजबूती से जुड़े हुए हैं। उन्होंने कहा, ‘तेजस्वी यादव को दरवाजा बंद करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि नीतीश कुमार कहीं नहीं जा रहे हैं। 2025 में एनडीए गठबंधन एक बार फिर उनके नेतृत्व में बड़ी जीत हासिल करेगा। तेजस्वी यादव के ऐसे बयान उनकी राजनीति को हास्यास्पद ही बना रहे हैं।’

Leave a Comment