Samastipur

Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News : समस्तीपुर में बदमाशों ने महिला को मारी गोली, गंभीर हालत में डीएमसीएच रेफर.

 

 

Samastipur News : समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के नरसिंभा चौक के पास बुधवार की रात बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला को गोली मारकर घायल कर दिया। महिला को सीने में गोली लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद महिला को डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया।

   

बदमाशों की संख्या चार बताई जा रही है जो दो बाइक पर सवार थे। घायल महिला शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के रहियार काकरघाटी के राम ठाकुर की पत्नी रूबी देवी 26 वर्ष बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलने पर रोसड़ा की डीएसपी सोनम कुमारी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं।

महिला ने बताया कि वह रात में ऑटो से रोसड़ा से हथौड़ी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव अकेले जा रही थी। रोसड़ा से ही ऑटो चालक से उसकी कहासुनी हो गई थी। ऑटो चालक ने उसे नरसिंभा चौक के पास उतार दिया। जबकि वह भतौरा में उतारने की बात कह रही थी।

वह ऑटो से उतरकर पैदल भतौरा गांव जा रही थी। इसी बीच चिमनी के पास दो बाइक पर खड़े चार लोगों ने अचानक उसे गोली मार दी। पहले तो उसे लगा कि बाइक के पहिए से आवाज आई है लेकिन जब उसके शरीर में झुनझुनी महसूस हुई और खून बहने लगा तो वह जमीन पर बैठ गई। बाद में जब हो-हल्ला होने पर भीड़ जुटी तो उसे शिवाजी नगर पीएसी में भर्ती कराया गया। महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच दरभंगा रेफर कर दिया गया। परिजन उसे रात में ही दरभंगा ले गए।

रोसड़ा डीएसपी सोनम कुमारी ने बताया कि ऑटो से उतरकर हथौड़ी थाना क्षेत्र के भतौरा गांव जा रही महिला को बदमाशों ने गोली मार दी। महिला के सीने में गोली लगी है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला को गोली क्यों मारी गई। महिला ने अभी तक अपना बयान नहीं दिया है। आज एक पुलिस अधिकारी को दरभंगा भेजकर महिला का बयान लिया जाएगा, जिसके बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment