समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के भागीरथपुर गांव में उस समय स्थिति गंभीर हो गई जब मथुरापुर पुलिस एक हत्याकांड के आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची। गांव में आरोपी की गिरफ्तारी के दौरान अचानक हुई भीड़ ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बन गई। इस घटना के बाद पुलिस ने हमलावरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।
रविवार को सुबह लगभग 11 बजे मथुरापुर थाने के थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार अपनी टीम के साथ हत्याकांड के आरोपी मो. रुखसार को पकड़ने भागीरथपुर गांव पहुंचे। पुलिस ने आरोपी को आजाद जनरल स्टोर्स के पास देखा और उसे काबू में करने की कोशिश की। जैसे ही रुखसार पुलिस को देख भागने लगा, पुलिसकर्मियों ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। लेकिन गिरफ्तारी के दौरान आरोपी ने चिल्लाना शुरू किया, जिससे आस-पास के लोग वहां इकट्ठा हो गए।
भीड़ ने पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया, जिससे पुलिस टीम के लिए स्थिति संभालना कठिन हो गया। इस दौरान आरोपी ने एक पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की भी कोशिश की। लेकिन सतर्क सिपाही अवधेश कुमार ने तुरंत कार्रवाई कर उसे रोक दिया। हालांकि, हमलावरों ने अंततः आरोपी रुखसार को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया और फरार हो गए।
पुलिस ने इस हमले के मामले में कल्याणपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की है। प्राथमिकी में पांच नामजद आरोपियों के अलावा सात अज्ञात व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। नामजद आरोपियों में मो. हैदर अली का पुत्र रुखसार, मो. मजहर का पुत्र फहद, स्वर्गीय फैज़ का पुत्र साहिल, मो. रफीक का पुत्र सफीक और स्वर्गीय हीरा का पुत्र फैजू शामिल हैं।