Samastipur

Samastipur Police : समस्तीपुर में फंदे से लटकती मिली महिला कॉन्स्टेबल.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur Police : समस्तीपुर में फंदे से लटकती मिली महिला कॉन्स्टेबल.

 

समस्तीपुर के मुसरीघरारी थाने में तैनात महिला सिपाही चांदनी कुमारी का शव बुधवार को थाने की बैरक में फंदे से लटका मिला। चांदनी की मौत ने उसके सहकर्मियों और परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है। अपनी शादी से कुछ ही दिन पहले इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अंजाम देने के पीछे उसके द्वारा छोड़ा गया सुसाइड नोट कई अनसुलझे सवाल छोड़ गया है।

 

वैशाली जिले की निवासी चांदनी कुमारी की 20 नवंबर को शादी होने वाली थी, जिसके लिए उसने अपने विभाग में छुट्टी का आवेदन भी किया था, लेकिन उसे मंजूरी नहीं मिली। चांदनी की साथी सिपाहियों के अनुसार, घटना से पहले वह करीब एक घंटे तक किसी से फोन पर बातचीत कर रही थी, जिसके बाद उसने बाथरूम में जाकर फंदा लगा लिया। पुलिस को उसके कमरे में एक और फंदा मिला, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने पहले कमरे में ही आत्महत्या करने का प्रयास किया होगा, लेकिन साथी सिपाहियों की मौजूदगी के कारण वह बाथरूम में गई।

उसके पिता सुरेश पंडित ने बताया कि शादी के लिए परिवार ने हाल ही में फर्नीचर और अन्य सामानों की व्यवस्था की थी, जिस पर 12 लाख रुपये खर्च हुए थे। उनका आरोप है कि विभाग द्वारा छुट्टी नहीं मिलने के कारण वह मानसिक दबाव में थी। इस संबंध में ASP संजय पांडे ने कहा कि पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है, और एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है।