Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ प्रकाश उत्सव.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में प्रभात फेरी के साथ शुरू हुआ प्रकाश उत्सव.

 

 

समस्तीपुर में सिख समुदाय के सबसे पावन पर्वों में से एक, श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस अवसर पर शहर में भव्य प्रभातफेरी, शोभायात्रा, और कीर्तन के कार्यक्रमों की शुरुआत हो गई है, जो श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक अनुभव से भरा है।

   

बुधवार की सुबह श्री गुरुनानक देव जी के प्रकाश उत्सव का प्रारंभ प्रभातफेरी के साथ हुआ, जिसमें सिख और पंजाबी समाज के साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी हिस्सा लिया। कीर्तन चौपाई का गायन करते हुए श्रद्धालुओं का यह समूह शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए समस्तीपुर गुरुद्वारा पहुंचा। भव्य प्रभातफेरी में शामिल भक्तों ने शब्द कीर्तन और गुणगान कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इस आयोजन में भाई सुरजीत सिंह और हरदमन सिंह की संगत ने श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।

रात में गुरुद्वारा में श्री अखण्ड पाठ का शुभारंभ हुआ, जिसमें पटना साहिब से आए ग्रंथियों ने भी हिस्सा लिया, जिससे धार्मिक माहौल और भी पावन हो गया। आयोजकों ने बताया कि गुरुवार को नगर कीर्तन और शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरकर समस्तीपुर गुरुद्वारा में समाप्त होगी।

प्रकाश उत्सव को विशेष बनाने के लिए गुरुद्वारा को फूलों की लड़ियों से सजाया गया है, और समस्त सिख संगत ने पूरे उत्साह के साथ इस पर्व को मनाने की तैयारी की है। समापन कार्यक्रम 15 तारीख को होगा, जिसमें श्रद्धालुओं के लिए विशाल लंगर का आयोजन किया जाएगा।

Leave a Comment