समस्तीपुर जंक्शन पर बुधवार को जन औषधि केंद्र का शुभारंभ हुआ, जिससे स्टेशन पर यात्रियों को किफायती दवाइयां आसानी से उपलब्ध होंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दरभंगा से इस केंद्र का ऑनलाइन उद्घाटन किया गया, जो आम जनता को स्वास्थ्य सेवाओं में राहत प्रदान करने की एक अहम पहल है।
जन औषधि केंद्र पर यात्रियों के लिए लगभग 1963 प्रकार की आवश्यक दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य संबंधित जरूरतों के लिए अब अधिक मूल्य देने की आवश्यकता नहीं होगी। यह केंद्र 24 घंटे खुला रहेगा, ताकि यात्री किसी भी समय आवश्यक दवाइयां खरीद सकें।
नगर निगम की अध्यक्ष अनीता राम ने इस अवसर पर कहा कि समस्तीपुर जंक्शन से जुड़े ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग यात्रा करते हैं, जिनमें से कई आर्थिक रूप से कमजोर हैं। बीमार पड़ने पर उन्हें महंगी दवाइयों के लिए बाजार पर निर्भर होना पड़ता था। अब जन औषधि केंद्र के कारण उन्हें सस्ती दवाइयां मिल सकेंगी।
यात्री मोहम्मद हसनैन ने इसे प्रधानमंत्री की सराहनीय पहल बताते हुए कहा कि इस केंद्र के माध्यम से अब लोग बिना आर्थिक चिंता के दवाइयां खरीद पाएंगे। वहीं, रेलवे यात्री मोहम्मद वसी अहमद का मानना है कि जन औषधि केंद्र गरीब यात्रियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते हैं और यात्रा के दौरान बीमार पड़ते हैं।
उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अनीता राम के साथ एसीएम राजेश कुमार, स्टेशन प्रबंधक विनोद कुमार, शशिकांत सिंह, और मनोज जायसवाल सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की।