Samastipur

Samastipur’s 53rd Foundation Day : समस्तीपुर का 53वां स्थापना दिवस आज! खेलकूद प्रतियोगिता और भोजन की व्यवस्था.

Photo of author
By Samastipur Today Desk


Samastipur’s 53rd Foundation Day : समस्तीपुर का 53वां स्थापना दिवस आज! खेलकूद प्रतियोगिता और भोजन की व्यवस्था.

 

समस्तीपुर जिले का 53वां स्थापना दिवस गुरुवार को पटेल मैदान में धूमधाम से मनाया जाएगा। जिले के विभिन्न स्कूलों और प्रखंडों में आयोजित खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के बीच, यह आयोजन जिले के गौरव को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण अवसर बनेगा। जिला प्रभारी मंत्री सरवन कुमार द्वारा उद्घाटन किए जाने वाले इस समारोह को लेकर बच्चों और युवाओं में खासा उत्साह है।

 

स्थापना दिवस के उत्सव की शुरुआत पिछले हफ्तों से ही विभिन्न स्थानों पर हुई प्रतियोगिताओं से हो चुकी है। एडीएम स्थापना विजय कुमार के अनुसार, जिले के 20 में से 15 अंचलों में पहले ही कुश्ती, फुटबॉल, एथलेटिक्स और कबड्डी जैसे खेलों का आयोजन हो चुका है, जबकि बाकी क्षेत्रों में भी जल्द ही कार्यक्रम पूरे किए जाएंगे। कई स्कूलों में निबंध, रंगोली, और क्विज जैसी प्रतियोगिताएं भी छात्रों के बीच उत्साह बढ़ा रही हैं।

जिला स्तर पर गुरुवार सुबह प्रभात फेरी निकाली जाएगी, जिसके बाद दोपहर 2 बजे से पटेल मैदान में विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। “समस्तीपुर के कलाकार बनेंगे स्टार” स्लोगन के साथ, इस कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति में गायन, लोक नृत्य, कॉमेडी, गजल और कथक नृत्य जैसे विभिन्न सांस्कृतिक पहलुओं को शामिल किया गया है। इस मौके पर स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देने के साथ-साथ समस्तीपुर की सांस्कृतिक धरोहर को भी उकेरा जाएगा।

स्थापना दिवस के अवसर पर 321 स्कूलों में विशेष भोज का आयोजन भी किया जा रहा है, जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों में चयनित स्कूलों के छात्रों को विशेष मिड-डे मील (तिथि भोज) दिया जाएगा। उजियारपुर से लेकर विभूतिपुर और विद्यापति नगर तक, हर प्रखंड में स्कूलों का चयन कर वहां के बच्चों को यह विशेष भोजन दिया जाएगा। कार्यक्रम की संपूर्ण व्यवस्था शिक्षा विभाग द्वारा की जा रही है, जिसमें स्थानीय पदाधिकारी भी सक्रिय रूप से शामिल होंगे।