Samastipur News: समस्तीपुर के बाया नदी में मिला उपलाता हुआ शव, छठ करने पहुंचे लोगों ने देखा.

छठ पूजा के दौरान समस्तीपुर के विद्यापति नगर में एक अजीब और दुखद घटना घटित हुई। डूबते सूर्य को अर्घ्य देने के लिए नदी किनारे पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच अचानक सनसनी फैल गई, जब वाया नदी में एक युवक का शव तैरता हुआ दिखाई दिया। महापर्व के इस पावन अवसर पर हुए इस हादसे ने सभी को हिला कर रख दिया।

   

गुरुवार शाम की यह घटना विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के वाया नदी में हुई, जहां छठ व्रती डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने पहुंचे थे। इसी दौरान, श्रद्धालुओं ने पानी में एक शव को उपलाते हुए देखा। शव की पहचान मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के बोचहा गांव निवासी अरविंद कुमार के 26 वर्षीय पुत्र उत्कर्ष कुमार उर्फ भोला के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि भोला मानसिक रूप से अस्वस्थ था और 2 नवंबर की शाम से अपने घर से लापता था। परिवार वालों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना मोहिउद्दीन नगर थाने में दर्ज कराई थी, लेकिन उन्हें उम्मीद थी कि वह कहीं आसपास मिल जाएगा।

पुलिस के अनुसार, युवक की मौत डूबने से हुई प्रतीत होती है। लेकिन परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने युवक को खोजने में तत्परता नहीं दिखाई। उनका मानना है कि यदि पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती, तो शायद भोला की जान बचाई जा सकती थी। इस हादसे के बाद से परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है और छठ पर्व की खुशियां उनके लिए मातम में बदल गई हैं।

 

छठ पूजा के मौके पर इस तरह की घटना ने पूरे गांव में दुख और शोक का माहौल बना दिया है। स्थानीय लोग और परिजन इस बात पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं कि मानसिक रूप से अस्वस्थ होने के बावजूद भोला के लापता होने के बाद भी उसकी सुरक्षा पर ध्यान नहीं दिया गया। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़ा कर दिया है।

   

Leave a Comment