News

Samastipur : समस्तीपुर में युवक का फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur : समस्तीपुर में युवक का फंदे से लटका मिला शव, हत्या का आरोप.

 

 

समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के आतापुर गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव फंदे से लटका हुआ मिला, जिससे पूरे गांव में सनसनी फैल गई। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, और परिजनों का कहना है कि गांव के ही कुछ लोगों के साथ हुए विवाद के चलते युवक की हत्या की गई है। इस घटना ने क्षेत्र में कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

   

मृतक की पहचान आतापुर गांव निवासी 25 वर्षीय धनंजय कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह के रूप में हुई है, जो स्वर्गीय शिवशंकर प्रसाद सिंह का छोटा बेटा था। छोटू गुरुवार की रात अपने डेरा में सोने गया था और सुबह उसके शव को वहां पंखे से लटका हुआ पाया गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक, छोटू का कुछ दिनों पहले गांव के ही दो युवकों से विवाद हुआ था, जिन्होंने उसे जान से मारने की धमकी दी थी।

मृतक के बड़े भाई, मृत्युंजय कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार की रात छोटू आखिरी बार उनसे मिला था, और उसे अपने डेरा पर सोने की बात कही थी। सुबह जब उससे संपर्क नहीं हो सका, तब जाकर भाई और परिजन डेरा पर पहुंचे, जहां उसे मृत पाया गया। घरवालों का आरोप है कि यह आत्महत्या का मामला नहीं है, बल्कि हत्या कर शव को फंदे से लटकाया गया है।

फोरेंसिक जांच दल ने घटनास्थल से सबूत इकट्ठा किए हैं। पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है, और परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों की भी गहनता से पड़ताल की जाएगी। इस बीच, पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Leave a Comment