G.M.R.D. College Samastipur : युवाओं की प्रतिबद्धता से हर अभियान बनेगा सफल! प्राचार्य ने किया छात्राओं का सम्मान.

समस्तीपुर जिले के मोहनपुर प्रखंड स्थित जीएमआरडी कॉलेज में बुधवार को एक खास अवसर पर कॉलेज की तीन छात्राओं को सम्मानित किया गया। रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मैराथन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली इन छात्राओं को एक वर्ष तक निःशुल्क प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका से पुरस्कृत किया गया, जिससे युवाओं में जागरूकता और प्रेरणा का संचार हुआ।

   

रेड रिबन क्लब और बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति, पटना द्वारा 2023 में आयोजित समस्तीपुर जिला स्तरीय रेड रन मैराथन प्रतियोगिता में जीएमआरडी कॉलेज की छात्राओं – काजल कुमारी, नीतू कुमारी, और खुशबू कुमारी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इसके लिए उन्हें एक वर्ष तक मुफ्त प्रतियोगिता दर्पण पत्रिका प्राप्त हुई।

 

इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. (प्रो) कुशेश्वर यादव ने छात्राओं को अपने हाथों से पत्रिका प्रदान कर उन्हें बधाई दी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “जब युवा किसी संकल्प में जुटते हैं, तो उनकी ऊर्जा और जुनून किसी भी अभियान को सफल बना सकता है। चाहे वह एड्स जैसी गंभीर समस्या के खिलाफ जागरूकता फैलाना हो या पोलियो जैसी बीमारी का उन्मूलन, युवा पीढ़ी की भागीदारी हमेशा सराहनीय रही है।”

कार्यक्रम में महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकों और कर्मियों ने भी भाग लिया। इनमें डॉ. संतोष कुमार, डॉ. दिनेश प्रसाद, डॉ. लक्ष्मण यादव, डॉ. सूर्यप्रताप समेत कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे, जिन्होंने छात्राओं की इस उपलब्धि की सराहना की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

   

Leave a Comment