पूसा : डा राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को करीब 90 प्रतिशत से अधिक सीटों पर नामांकन पूरा हो गया. इस बार बीस से अधिक राज्यों के छात्रों ने नामांकन कराया है.
कुलपति डॉ पीएस पांडेय नामांकन स्थल पर पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया. कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिये. डा पांडेय ने छात्रों और अभिभावकों से भी बातचीत की. विश्वविद्यालय की ओर से नामांकन को लेकर की गई विशिष्ट व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया. कुलसचिव डॉ मृत्युंजय कुमार ने कहा कि कुलपति के निर्देश पर छात्र केंद्रित नामांकन की प्रक्रिया बनायी गई है.
विश्वविद्यालय में दीक्षारंभ कार्यक्रम की शुरुआत 18 नवंबर से की जायेगी. इधर, यूजी कृषि में नामांकन के दौरान पंजाब नेशनल बैंक के कर्मियों का कार्य सराहनीय रहा.भ्रमण के दौरान कुलपति ने व्यवस्था पर प्रसन्नता जतायी.