समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर स्थित गोशाला में गुरुवार की रात शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर विशेष छप्पन भोग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। गोशाला कमेटी के अध्यक्ष और सदर एसडीओ दिलीप कुमार के नेतृत्व में इस आयोजन में गाय माता को 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इस धार्मिक परंपरा का पालन करते हुए विधिवत पूजा-अर्चना भी की गई।
गोशाला कमेटी के सचिव आनंद बांका ने बताया कि छप्पन भोग कार्यक्रम का धार्मिक महत्व भगवान राम और लक्ष्मण से जुड़ा है। उन्होंने बताया कि पौराणिक कथा के अनुसार, भगवान राम ने रावण वध के बाद ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति पाने के लिए गाय माता को भोजन अर्पित किया था। इसी परंपरा का पालन करते हुए, समस्तीपुर में इस आयोजन को पहली बार बड़े स्तर पर किया गया है।
गुरुवार को नवरात्रि के विजयदशमी पर शहर के हाउसिंग बोर्ड मैदान में रावण वध का कार्यक्रम हुआ था, जिसमें भगवान राम और लक्ष्मण के किरदार में आनंद बांका के बेटे ने अभिनय किया। इसके बाद, उन्होंने विधिवत पूजा कर गाय माता को छप्पन भोग अर्पित किया, ताकि ब्रह्म हत्या के दोष से मुक्ति की परंपरा को निभाया जा सके।
गोशाला में कुल 87 गायें हैं, जिनमें से 14 दुधारू हैं। बाकी गायों की देखरेख और सेवा यहां की जाती है। आनंद बांका ने इस अवसर पर आम जनता से भी अपील की कि वे इस तरह के धार्मिक आयोजनों में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें और गोशाला की सेवा में योगदान दें।