Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में झाड़ी में मिला युवक का शव, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में झाड़ी में मिला युवक का शव, आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम.

 

 

सरायरंजन : थाना क्षेत्र की रायपुर बुजुर्ग पंचायत के बरुणा रसलपुर गांव में रविवार की सुबह एक युवक का शव गांव के ही झाड़ी में मिला है. युवक की गला दबाकर हत्या की गयी है. युवक के गले में फंदा डाले जाने का निशान देखा गया है. युवक की बेरहमी से हत्या करने की बात शव को फेंका गया है. उसके पूरे शरीर में मिट्टी लगी थी. लाश मिलने से गांव में सनसनी फ़ैल गई है. मृत युवक की पहचान रसलपुर गांव निवासी स्व. हरिन्द्र सहनी के पुत्र चन्दन कुमार (26) के रूप में की गई है.

   

मृतक के परिजनों ने हत्या कर लाश को झाड़ी में फेंक देने का आरोप लगाया है. युवक का शव मिलने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों एवं लोगों ने वरुणा पुल चौक पर एनएच 322 को जाम कर दिया. हालांकि, यह जाम कुछ देर के लिए ही होना बताया गया है. आक्रोशित लोगों का कहना था कि युवक की कहीं हत्या कर साक्ष्य छुपाने के लिए लाश को झाड़ी में लाकर फेंक दिया गया है. जबकि युवक की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी. परिजनों ने हत्या करने वाले बदमाशों की पहचान कर कार्रवाई करने की मांग की है. लाश मिलने और सड़क जाम की सूचना पर पुलिस ने पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाबुझा कर शांत किया.

हत्या में संलिप्त लोगों पर हर हाल में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया तब जाकर लोगों ने सड़क जाम समाप्त किया. पुलिस ने युवक के शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है. सरायरंजन थाना अध्यक्ष विकास कुमार आलोक ने बताया कि एक युवक की लाश मिली है. आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया था. पुलिस के आश्वासन पर लोग शांत हुए. परिजनों द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन देने के बाद ही घटना के कारणों का पता लग पायेगा.

Leave a Comment