Samastipur News: समस्तीपुर में टीकाकरण कॉर्नर का फीता काटकर किया उद्घाटन.

मोहिउद्दीननगर : टीकाकरण जीवन बचा सकता है और बीमारियों को नष्ट कर सकता है. टीकाकरण से भावी पीढ़ियां सुरक्षित रहती है. यह शरीर की प्रतिरक्षण प्रणाली को सुदृढ़ करता है. यह बातें मदुदाबाद स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के परिसर में रविवार को टीकाकरण कॉर्नर का फीता काटकर उद्घाटन करती हुई प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. साधना आनंद ने कहीं.

   

टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से बच्चों को सप्ताह में अब तीन दिन टीकाकरण का लाभ मिलेगा. इसके अंतर्गत सिवैसिंहपुर, राजाजान, मदुदाबाद, कल्याणपुर बस्ती पूरब, कल्याणपुर बस्ती पश्चिम व भदैया पंचायत के लोगों को लाभ मिलेगा. साथ ही बच्चों व गर्भवती महिलाओं को शत प्रतिशत टीकाकरण से आच्छादित करने का स्वास्थ्य विभाग को मौका मिलेगा.

इस मौके पर बीसीएम राहुल सत्यार्थी, यूनिसेफ के अजय कुमार सिंह, सीएचओ अनिल सिंह, एएनएम हीरा कुमारी, माधुरी कुमारी, राजू गुप्ता, नवनीत कुमार, द्रौपदी देवी, रुचि कुमारी, बेबी कुमारी, निर्मला देवी, गीत देवी, प्रतिमा देवी, शोभा देवी, सरिता झा, छोटे लाल सिंह मौजूद थे.

   

Leave a Comment