समस्तीपुर : स्थानीय समस्तीपुर जंक्शन को रेलवे ने एनएसजी दो श्रेणी का दर्जा मिल गया है. दरभंगा के बाद यह समस्तीपुर रेल मंडल का दूसरा स्टेशन होगा, जिसे एनएसजी दो श्रेणी का दर्जा मिला है. बताते चलें कि समस्तीपुर जंक्शन फिलहाल एनएसजी तीन श्रेणी के दर्जा में शामिल था. 2018-19 में स्टेशन के श्रेणी का वर्गीकरण किया गया था.
पांच साल के वर्गीकरण के बाद फिर से एक बार रेलवे ने स्टेशन का वर्गीकरण किया है. जिसमें यह बदलाव किया गया है. फिलहाल समस्तीपुर जंक्शन का सालाना राजस्व 135 करोड़ रहा है. एनएसजी 2 श्रेणी का दर्जा पाने के बाद समस्तीपुर जंक्शन के हालात अब सुधरने की उम्मीद है.
जहां कई मामलों में साफ-सफाई सहित अन्य चीजों में आवंटन भी बेहतर हो पाएगा. समस्तीपुर जंक्शन के वाणिज्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल इस बाबत 10 सितंबर को रेलवे की ओर से राजस्व श्रेणी स्टेशन बार यात्रियों की श्रेणी और संख्या की सूची से संबंधित पत्र जारी किया गया था.