समस्तीपुर : ईस्ट सेंट्रल रेलवे मेंस कांग्रेस की टीम ने रविवार को सीतामढ़ी स्टेशन का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की समस्याएं सुनी. आगामी रेलवे में यूनियन के मान्यता के लिए होने वाले संगठनात्मक चुनाव की अधिकारिक घोषणा के बाद समस्तीपुर मंडल में उक्त फेडरेशन चुनाव को लेकर प्रचार-प्रसार इस बार समस्तीपुर मंडल में चल रहा है.
समस्तीपुर की ईसीएमआरसी की मंडल स्तरीय टीम का नेतृत्व कर रहे मंडल मंत्री अभिनंदन कुमार के साथ दरभंगा शाखा से मदन महा सेठ, यांत्रिक कारखाना समस्तीपुर से अरविंद कुमार, समस्तीपुर कन्ट्रोल से प्रभाकर कुमार सिंह, डीजल शेड समस्तीपुर से एसएन कामत सीतामढ़ी के जेई बाल कृष्ण, डुमरा के स्टेशन प्रबंधक मानवेंद्र सुबोध कुमार, सुनील कुमार, शैलेन्द्र कुमार सहित दर्जनभर रेलकर्मियों आदि थे.