ताजपुर : कोठिया पैक्स गोदाम में मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी व पैक्स से संबंधित जरूरी कागजात आदि की चोरी कर ली. इस संदर्भ में पैक्स अध्यक्ष कैलाश सिंह ने बंगरा थाना में लिखित आवेदन देकर मामले की जांच कर अज्ञात चोर के खिलाफ कानूनी करवाई करने की मांग की है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार को पैक्स गोदाम का कार्य संपन्न करने के बाद ताला बंद कर घर चले गए थे. बुधवार की सुबह पैक्स गोदाम पर गए तो ताला टूटा हुआ था और कंप्यूटर, प्रिंटर, इन्वर्टर, बैटरी समेत जरूरी कागजात गायब था.