Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर जिले के वारिसनगर बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू, लोगों में हर्ष.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर जिले के वारिसनगर बाजार में नाला निर्माण कार्य शुरू, लोगों में हर्ष.

 

 

वारिसनगर : वर्षों से जल जमाव का दंश झेल रहे वारिसनगर मुख्यालय बाजार वासियों में नाला निर्माण शुरू होते ही खुशी व्याप्त है. करीब 20 वर्ष पूर्व बना नाला वर्षों से जमींदोज हो चुकी था. कुछ अरचनों के कारण इसका निर्माण नहीं हो रहा था. मंगलवार को इस कार्य का प्रारंभ हो गया है.

   

इस संबंध में स्थानीय मुखिया अरविंद कुमार साह ने बताया कि पंचायत के पन्द्रहवीं वित्त आयोग योजना मद से इसका निर्माण कार्य कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि करीब नौ लाख रुपये की राशि से लगभग चार सौ फीट लंबाई में नाला का निर्माण कार्य जाएगा. बताते चलें कि मनियारपुर पंचायत स्थित मुख्यालय बाजार के रामपुर गांव वार्ड संख्या आठ में पिछले कुछ वर्षों से दिन रात लोगों के घरों का गंदा पानी निरंतर सड़कों पर बह रहा था.

स्थानीय निवासी के साथ-साथ हर मुसाफिर, स्कूली बच्चों को गंदा पानी होकर गुजरना पड़ता था. कुछ स्थानीय अड़चनों की वजह से इसका निर्माण नहीं हो रहा था. इधर नाले का निर्माण कार्य शुरू होते ही लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है.

Leave a Comment