पूसा : प्रखंड मुख्यालय स्थित पंचायत समिति भवन के सभागार में सभी पंसस एवं मुखिया के बीच पदाधिकारियों के साथ एक विशेष बैठक हुई. अध्यक्षता करते हुए प्रखंड प्रमुख रविता तिवारी ने कहा कि बैठक के दौरान पदाधिकारियों की अनुपस्थिति से सदन के सदस्य नाराजगी जाहिर की है. मुख्य रूप से दिघरा मुखिया पंकज पांडेय एवं विशनपुर बथुआ के मुखिया आशुतोष चौधरी ने प्रखंड के सभी जनवितरण दुकानों में डीलर लाभुकों के साथ लापरवाही से पेश आने की बात कही. लाभुकों को कैटेगरी वाइज खाद्यान की आपूर्ति नहीं की जाती है.
साथ ही कम वजन देने की भी पंचायत के लाभुकों ने शिकायत हमेशा करती है. इस विषय पर सदन में जोरदार गर्माहट दिखाई दिया. मुखिया के माध्यम से मनरेगा से संबंधित भी दर्जनों शिकायत दर्ज करायी गयी. ज्यादातर मामला मनरेगा से किये गये काम के बदले राशि निर्गत नहीं होने के कारण होने से संबंधित थे. धोबगामा मुखिया राजीव कुमार ने वंशावली बनाने के दौरान होने वाली कठिनाइयों से सदन को भलीभांति अवगत कराया. दक्षिणी हरपुर पंचायत के पंसस प्रेमा देवी पंचायत रोजगार सेवक की कार्यशैली से नाराज दिखीं. साथ ही श्रीमती देवी ने सदन से पंचायत रोजगार सेवक राजन कुमार को पंचायत से अविलंब स्थानांतरण करवाने की मांगें रखीं.
वहीं सदन के माध्यम से प्रस्तावित नवसृजित प्रखंड कर्पूरीग्राम में चंदौली एवं चकलेवैनी में शामिल करने का पुरजोर विरोध किया गया. सीडीओपी, बीईओ एवं एमओ की विशेष बैठक में अनुपस्थित रहने से मुखिया एवं पंसस ने जोरदार हंगामा किया. मौके पर बीडीओ रवीश कुमार रवि, उपप्रमुख गिरीश कुमार झा, कुबौलीराम के मुखिया रामबाबू सिंह, सहित मनरेगा पीओ अजीत कुमार, कनीय अभियंता रेयाज अहमद, बीपीआरओ आदि मौजूद थे.