समस्तीपुर : लोको शेड में लोको शाखा का शाखा सचिव राज कुमार ने प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता को बुके देकर स्वागत किया. साथ ही लोको शाखा पदाधिकारी के साथ उन्होंने लोको शेड अनुरक्षण कर्मचारियों के समस्याओं के निदान हेतु सौहार्द पूर्ण वातावरण में स्मार पत्र सौंपा. जिसमें मुख्य मांगे लोको शेड को बताया. जहां तक मैटेरियल के कमी की बात है वर्तमान समय में मैटेरियल के लिए कोई इंडेन्ट नहीं है. शेड से समय से इंडेंट नही होने के कारण समान की कमी है.
पूर्णतः विद्युत लोको शेड करने को रहा. यूनियन ने लोको शेड अनुरक्षण कर्मचारियों के सामने भविष्य में आने वाले चुनौतियों से सामना करने के लिए संसाधन से आकृष्ट कराया. जिसके लिए अत्याधुनिक औजार, उपकरण,परीक्षण बेंच इत्यादि मुहैया कराना भी हैं. इसके अतिरिक्त यहां के कर्मचारियों के हेल्पर से तकनीशियन तीन में पदोन्नति,तकनीशियन से कनीय अभियंता, सामग्री की आपूर्ति इत्यादि समस्या पर भी उनका ध्यान आकृष्ट कराया.
उन्होंने यूनियन को आश्वस्त करवाया कि यथाशीघ्र आपके द्वारा कि गयी मांगें पूरी होगी. इस मौके पर केंद्रीय संगठन मंत्री मनोज कुमार,सहायक सचिव सुशील कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, उपाध्यक्ष सतीश कुमार चौधरी, विजय कुमार राय, राजेश लाल, सत्येंद्र सिंह, सतीश चंद्रा,रंजन कुमार आदि थे.