समस्तीपुर के मोतीपुर वार्ड-26 में शनिवार को अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसान जनसंवाद का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने की, जबकि भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने विषय प्रवेश कराया। किसान महासभा के जिला सचिव ललन कुमार ने जनसंवाद को संबोधित करते हुए कहा कि खेती से जुड़े सामानों की बढ़ती कीमतों ने किसानों के लिए कठिनाइयाँ बढ़ा दी हैं। खेती-किसानी अब घाटे का सौदा बन गई है, जिससे किसानों की आर्थिक स्थिति में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है।
उन्होंने कहा कि फसलों के रख-रखाव की व्यवस्था न होने के कारण व्यापारी और बड़े उद्योगपति इसका फायदा उठा रहे हैं। लगातार मांगों के बावजूद फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) लागू नहीं किया जा रहा है, और बिहार में बाजार समिति समाप्त करने से किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। योजनाओं पर बिचौलियों का कब्जा है, और खाद-बीज की कमी का बहाना बनाकर किसानों से पैसे वसूले जा रहे हैं। इस मौके पर किसानों ने कर्ज माफी की मांग भी उठाई।
जनसंवाद में सहारा इंडिया में जमा राशि की वापसी का मुद्दा भी उठाया गया। किसानों को ऐसी परिस्थिति में अपने हितों की रक्षा के लिए आंदोलन का सहारा लेने की सलाह दी गई। इस अवसर पर किसान जिला कमेटी के रवींद्र प्रसाद सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, शंकर महतो, महेंद्र दास, विनोद शर्मा, कैलाश सिंह, मोतीलाल सिंह, बासुदेव राय, जवाहर सिंह, मलित्तर राम, दिनेश प्रसाद सिंह, सुनील शर्मा, भुखली देवी, चंपा देवी, महेश्वर शर्मा, और रंजीत कुमार सहित कई किसान उपस्थित रहे।