मोरवा : बिजली एसडीओ मदन मोहन पांडे ने कहा कि नई तकनीक के साथ स्मार्ट मीटर सभी क्षेत्रों में लगाए जा रहे हैं. कुछ लोगों के मन में इसको लेकर भ्रांतियां और भ्रम पैदा किया जा रहा है जो कि पूरी तरह निर्मूल है. नई चीज को समझने में थोड़ी दिक्कतें आती है लेकिन थोड़े दिन के बाद सब कुछ सामान्य रूप से काम करने लगेगा.
स्मार्ट मीटर में कहीं से कोई शिकायत नहीं है और आने वाले समय में हर लोगों को स्मार्ट मीटर के जरिए ही बिजली उपयोग करने की जरूरत होगी. एसडीओ ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का काम पूरे क्षेत्र में जोर-जोर से चल रहा है.
यह बसों के लिये जरूरी है. इस बाबत कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि स्मार्ट मीटर लोगों के लिए अब काफी सुविधाजनक हो गया है.