Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में सड़क हादसे में दो युवक घायल, दीवार से टकराई बाइक.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur News: समस्तीपुर में सड़क हादसे में दो युवक घायल, दीवार से टकराई बाइक.

 

समस्तीपुर जिले के सरायरंजन थाना क्षेत्र के बाजितपुर मेयारी गांव के पास शनिवार शाम एक हादसा हुआ, जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, दोनों युवक अपनी बाइक से संतुलन खो बैठे और सड़क किनारे दीवार से टकरा गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को तुरंत सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उनकी हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर किया गया।

 

घायलों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर के नीतीश कुमार और महावीर सदा के पुत्र राम प्रवेश सदा के रूप में हुई है। घटना के बारे में बाजितपुर गांव के निवासी किशोर कुमार ने बताया कि वे अपने घर के पास बैठे थे, तभी दलसिंहसराय की ओर से आ रही एक बाइक को देखा, जो अचानक दीवार से जा टकराई।

घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सरायरंजन सीएचसी ले जाया गया, लेकिन गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें सदर अस्पताल और फिर पीएमसीएच रेफर किया गया। दोनों युवक विभूतिपुर से पटोरी की ओर किसी काम से जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। उनके पास से मिले मोबाइल के माध्यम से उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है।