आइसा के दर्जनों कार्यकता समस्तीपुर कॉलेज समस्तीपुर के प्रांगण में एकजुट होकर कलकत्ता मेडिकल कॉलेज के डॉ० एवं मुजफ्फरपुर के पारु में दलित छात्रा के साथ जघन्य ने दुष्कर्म व हत्या के विरुद्ध कॉलेज गेट पर प्रतिरोध सभा कर जघन्य ने दुष्कर्म व हत्या दोषियों अभिलंब गिरफ्तार कर स्पीड़ी ट्रायल चला कर फांसी के सजा देने और महिलाओं को कार्यस्थल व छात्राओं को शैक्षणिक संस्थाओं सुरक्षा की गारंटी करने की मांग सरकार से की है।
वहीं प्रतिरोध सभा की अध्यक्षता कॉलेज इकाई सचिव संजीव कुमार तथा संचालन कॉलेज इकाई अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। वहीं सभा को सम्बोधित करते हुए आइसा नेता मो.फरमान ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार को तुरंत करवाई करते हुए शख्त कानून बनाना चाहिए जिससे ऐसी घटना को वारदात देने से पहले दरिंदे हजार बार सोचे ।
वही अनिल कुमार कुमार ने बताया कि ये घटना निर्भया कांड 2.0 है,अब तो देश के डॉक्टर भी सुरक्षित नहीं है तो बहन बेटियां कहां इलाज करवाने जायेगी एक तरफ सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दे रही है लेकिन कोई भी बेटी अपने आप को सुरक्षित महसूस नही कर रही है।
वही प्रतिरोध सभा में मौजूद जिला उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार अनिल कुमार जिला सह सचिव मोहम्मद फरमान संजीव कुमार आइसा नेता गौतम कुमार पंकज कुमार नवनीत कुमार कुणाल किशोर संतोष कुमार अनुज कुमार रोहित कुमार पासवान शाहिस्ता प्रवीण आलिया प्रवीण जीनत प्रवीण इत्यादि दर्जनों छात्र मौजूद थे।