बिहार में बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। अक्सर प्रीपेड स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ता इस बात से परेशान रहते थे कि रिचार्ज के बावजूद बिजली आपूर्ति तुरंत शुरू नहीं होती थी। इस समस्या को दूर करने के लिए अब बिजली कंपनी ने एक नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर की शुरुआत की है, जो उपभोक्ताओं को खुद से बिजली आपूर्ति बहाल करने का विकल्प देगा।
बिजली कंपनी के अधिकारियों के अनुसार, नई तकनीक से लैस स्मार्ट मीटर में एक बटन की सुविधा दी गई है, जो उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति में होने वाली देरी से छुटकारा दिलाएगा। अगर किसी उपभोक्ता की बिजली बैलेंस खत्म होने की वजह से कट जाती है और रिचार्ज के बाद भी तुरंत बहाल नहीं होती, तो उसे केवल स्मार्ट मीटर में लगे बटन को दबाना होगा। बटन दबाते ही उपभोक्ता के मोबाइल पर एक कीपैड नंबर आएगा, जिसे डायल करने पर बिजली आपूर्ति तुरंत शुरू हो जाएगी।
फिलहाल इस नई तकनीक वाले स्मार्ट मीटर को भागलपुर, जमुई, और बांका जिलों में लगाया जा रहा है। इसके अलावा, पटना ग्रामीण क्षेत्र के उन इलाकों में भी इन्हें लगाया जाएगा, जहां अभी तक पुराने स्मार्ट मीटर लगे हुए हैं।
बिजली कंपनी का आकलन है कि अगले पांच से छह महीने में पूरे बिहार में लगभग 70 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। बिहार इस क्षेत्र में देश के अन्य राज्यों से आगे है। देश में जितने भी स्मार्ट मीटर लगे हैं, उनमें से 60 प्रतिशत अकेले बिहार में हैं। देशभर की विभिन्न बिजली वितरण कंपनियों के प्रतिनिधि बिहार में आकर इस नई तकनीक को समझने का प्रयास कर रहे हैं। हाल ही में केरल, गुजरात, महाराष्ट्र, और मध्य प्रदेश की टीमें बिहार में फील्ड विजिट कर चुकी हैं।