समस्तीपुर जिला परिषद उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के खिलाफ परिषद सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। 25 सदस्यों द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन पत्र को अध्यक्ष खुशबू कुमारी को सौंपा गया है। सदस्यों का आरोप है कि ढाई साल के कार्यकाल के दौरान अंजना कुमारी ने कभी भी सही तरीके से कार्यालय में उपस्थिति नहीं दी और विकास कार्यों में कोई रुचि नहीं दिखाई।
असहयोगपूर्ण रवैया बना अविश्वास का कारण
जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर ने बताया कि उपाध्यक्ष अंजना कुमारी के कामकाज से सदस्य संतुष्ट नहीं हैं। उनका कहना है कि कार्यालय में केवल नेम प्लेट लगी होती है, लेकिन अंजना कुमारी का वहां आना दुर्लभ है। विकास कार्यों में उनकी कोई भागीदारी नहीं होती, जिससे योजनाएं बाधित हो रही हैं। इस निराशाजनक स्थिति से तंग आकर सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव लाया है।
अध्यक्ष खुशबू कुमारी की प्रतिक्रिया
अध्यक्ष खुशबू कुमारी ने कहा कि 25 सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर आवेदन दिया है। इसे विधिसम्मत कार्रवाई के लिए कार्यालय सचिव के पास भेजा जा रहा है। नियमानुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।
उपाध्यक्ष अंजना कुमारी का बयान
उपाध्यक्ष अंजना कुमारी ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उनका कहना है कि कार्यालय खुलने पर वह अवश्य आती हैं और सदस्यों के सभी कार्यों को पूरा किया जाता है। उन्होंने इसे राजनीति से प्रेरित कदम बताया।
अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करने वाले सदस्य
जिला परिषद सदस्य ठाकुर उदय शंकर के अलावा रीना राय, रवि रौशन, अमृत चौधरी, किरण कुमारी, अरुण गुप्ता, संतोष शाह, सुनीता शर्मा समेत कुल 25 सदस्यों ने इस प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए हैं।