News

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान योजना के फर्जी लिंक से सावधान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान योजना के फर्जी लिंक से सावधान.

 

 

PM Kisan: प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना (PM Kisan) दुनिया की सबसे बड़ी डायरेक्ट बेनेफिट ट्रांसफर (DBT) योजना है। यह योजना काफी तेजी से किसानों के बीच पॉपुलर हुई है और किसान बेहद करीबी रूप से इस योजना की हर अपडेट पर नजर भी रखते हैं। इसी पॉपुलैरिटी की वजह से PM किसान योजना के नाम पर लोगों के साथ ठगी की कोशिश की जा रही है। देश के लगभग 8 करोड़ किसान इस योजना का फायदा उठा चुके हैं। योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रुपये 3 किश्तों में दिए जाते हैं। इस पैसे का इस्तेमाल किसान खाद खरीदने, बीज खरीदने और खेती से संबंधित अन्य जरुरतों के लिए कर सकते हैं।

   

कैसे हो रही है ठगी?
दरअसल किसानों के फोन पर PM किसान ऐप (PM Kisan App) का एक फर्जी लिंक शेयर किया जा रहा है। इस लिंक पर क्लिक कर PM किसान ऐप को डाउनलोड किया जा सकता है। इस ऐप के डाउनलोड होते ही यह फोन को हैक कर लेता है। फोन के हैक होने से निजी के साथ-साथ आर्थिक हानि भी हो सकती है। यह मामला जोधपुर का है जहां किसानों को जमकर यह फर्जी लिंक शेयर किया गया था। इस मामले को देखते हुए पुलिस ने चेतावनी भी जारी कर दी है।

ऐसे करें अपना बचाव
PM किसान योजना के नाम पर होने वाली इस ठगी से बचने के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी करते हुए फर्जी लिंक को शेयर न करने की सलाह दी है। व्हाट्सऐप या सोशल मीडिया पर आये PM किसान से संबंधित किसी भी लिंक पर क्लिक न करें वरना आप साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं। अपने PM किसान खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए सिर्फ PM किसान की आधिकारिक वेबसाइट का ही इस्तेमाल करें। ऐप डाउनलोड करना हो तो गूगल प्ले स्टोर से ही डाउनलोड करें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें।

Leave a Comment