Sleeper Vande Bharat: भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने का अनुभव अब और खास होने वाला है। रेलवे यात्रियों को बड़ी खुशखबरी देने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो सेंट्रल रेलवे जल्द ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है। यह ट्रेन सबसे पहले नागपुर से पुणे के बीच मौजूद रूट पर चलाई जायेगी। यात्रियों की बढती हुई संख्या को देखते हुए सेंट्रल रेलवे के नागपुर डिविजन ने यह फैसला लिया है। नागपुर-पुणे रूट पर पहले से अजनी-पुणे सुपेरफास्त एक्सप्रेस, गरीब रथ और नागपुर-पुणे एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें मौजूद हैं लेकिन यात्रियों की सुविधा और बढ़ती हुई संख्या को देखकर सेंट्रल रेलवे ने स्लीपर वंदे भारत ट्रेन चलाने का फैसला किया है।
सिकंदराबाद रूट पर भी नई ट्रेन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नागपुर-पुणे रूट पर स्लीपर वंदे भारत के साथ-साथ सिकंदराबाद रूट पर चेयर कार वाली वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव भी रखा गया है। नागपुर-पुणे रूट पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि अक्सर यात्रियों को वेटिंग टिकट लेकर यात्रा करना पड़ता है। फिलहाल वंदे भारत ट्रेनें नागपुर-बिलासपुर और नागपुर से इंदौर के बीच चलाई जाती हैं। भारतीय रेलवे इस वक्त स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों की संख्या बढ़ाने पर भी काम कर रही है।
स्लीपर वंदे भारत में क्या होगा खास?
स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में नए कुशन वाले स्लीपर बर्थ देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही स्लीपर वंदे भारत ट्रेनों में बेहतर नॉइज कैंसलेशन टेक्नोलॉजी ऑफर की जायेगी। मोबाइल की चार्जिंग के लिए भी बेहतर तकनीक ऑफर की जायेगी और साथ ही कोच में सेंसर वाली लाइट्स लगाई जायेंगी, जो यात्रियों के पास होने पर जलेंगी वरना ऑफ रहेंगी।