JOBS

Jobs Camp : समस्तीपुर में 5 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, चयन होने पर मिलेगी ₹1,00,000 तक सैलरी.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Jobs Camp : समस्तीपुर में 5 फरवरी को लगेगा रोजगार मेला, चयन होने पर मिलेगी ₹1,00,000 तक सैलरी.

 

 

Jobs Camp : बिहार के बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए सरकार कृत संकल्प है। इसके राज्य के सभी जिलों लगाताररोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में समस्तीपुर में कल यानि 5 फ़रवरी को एक जॉब कैंप का आयोजन किया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए समस्तीपुर जिला नियोजन पदाधिकारी सुमित कुमार सिंह ने बताया कि यह स्पेशल जॉब कैंप मेडिकल क्षेत्र में डिग्री रखने वाले युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है। इच्छुक अभ्यर्थी इस स्पेशल जॉब कैंप में शामिल हो कर नौकरी पाने के सुनहरे अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

   

उन्होंने बताया कि इसके लिए उम्मीदवारों को बुधवार 5 फरवरी को समस्तीपुर के मोहनपुर रोड स्थित सरयुग महाविद्यालय के पास जिला नियोजन कार्यालय में पहुंचकर आवेदन करना होगा। इस जॉब कैंप के माध्यम से मेडिकल क्षेत्र के विभिन्न पदों जैसे स्टाफ नर्स, डॉक्टर, ट्यूटर, असिस्टेंट प्रोफेसर, प्रिंसिपल (Principal), वाईस प्रिंसिपल (Vice-Principal ) आदि पदों पर भर्ती की जाएगी।

नियोजन पदाधिकारी ने बताया कि इस जॉब कैंप में चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को पद और योग्यता के अनुसार ₹10,000 से ₹1,00,000 तक सैलरी मिलेगी। उन्होंने कहा कि केवल मेडिकल क्षेत्र में योग्यता रखने वाले उम्मीदवार ही इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। इस जॉब कैंप का आयोजन समस्तीपुर जिला नियोजन कार्यालय पर सुबह 10 बजे से 3 बजे तक किया जायेगा।

 

 

 

जॉब के लिए आवश्यक डिग्री :

इस जॉब कैंप में भाग लेने अभ्यथियों के पास एएनएम/जीएनएम, बीएससी नर्सिंग, एमएससी नर्सिंग, पीबीबीएससी नर्सिंग, पीएचडी नर्सिंग, या एमबीबीएस (इंटेंसिविस्ट) आदि डिग्री होनी चाहिए।

जॉब के लिए चयन प्रक्रिया :

जिला नियोजन पदाधिकारी बताया कि इस जब कैंप में अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू एवं लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। वहीं शामिल होने वाले को उम्मीदवारों को बायोडाटा के साथ-साथ मेडिकल डिग्री से संबंधित दस्तावेज का फोटो कॉपी हुए अपना पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।

Leave a Comment