Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में खेत से अधजला शव बरामद, पास से पिस्टल भी मिला.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में खेत से अधजला शव बरामद, पास से पिस्टल भी मिला.

 

समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के राजखंड गांव में रविवार को खेत से एक युवक का अधजला शव बरामद हुआ। शव के पास से पुलिस ने एक पिस्टल भी जब्त किया है। मृतक की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।

 

शव मिलने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पहचान के लिए शव को 72 घंटे तक सुरक्षित रखा जाएगा।

ग्रामीणों की गवाही

गांव के अरविंद कुमार ने बताया कि सुबह खेत में काम करने पहुंचे तो तेज बदबू आने लगी। पास जाकर देखा तो एक शव पड़ा हुआ था। इसके बाद तत्काल ताजपुर पुलिस को जानकारी दी गई।

FSL टीम कर रही जांच

एएसपी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि शव काफी पुराना लग रहा है। कमर से ऊपर का हिस्सा जला हुआ है। जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी बुलाया गया है। आसपास के थानों से संपर्क कर मृतक की पहचान कराने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।