Samastipur

Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला से छेड़खानी के बाद पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur Crime : समस्तीपुर में महिला से छेड़खानी के बाद पुलिस का पिस्टल छीनने की कोशिश.

 

समस्तीपुर सदर अस्पताल परिसर में शनिवार को एक युवक ने जमकर उत्पात मचाया। पहले उसने एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट की, फिर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों की राइफल और पिस्टल छीनने का प्रयास किया। हालांकि पुलिसकर्मियों और लोगों की मदद से युवक को पकड़कर काबू में कर लिया गया।

 

जानकारी के अनुसार उजियारपुर थाना क्षेत्र की एक महिला घास काटकर घर लौट रही थी। रास्ते में युवक ने पहले उसे धक्का दिया।

महिला के डांटने पर वह चुप हो गया, लेकिन थोड़ी देर बाद पीछा कर महिला की पिटाई कर दी। महिला की चीख-पुकार पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर सदर अस्पताल लाई।

अस्पताल पहुंचते ही युवक ने 112 नंबर की गाड़ी से उतरते ही सिपाही का राइफल छीनने की कोशिश की। हंगामा बढ़ने पर एएसआई सुरेंद्र राम ने हस्तक्षेप किया तो युवक ने उनका पिस्टल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान डायल-112 टीम और अस्पताल में मौजूद लोगों ने मिलकर किसी तरह उसे काबू में कर लिया। गुस्साए लोगों ने गमछे से उसके हाथ बांध दिए।

घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक को पकड़कर पुलिसकर्मी उसके हाथों पर चढ़े नजर आ रहे हैं। बाद में पुलिस ने उसे मुफस्सिल थाना ले जाकर हिरासत में ले लिया।

गिरफ्तार युवक नशे की हालत में बताया जा रहा है, जिस कारण वह अपना नाम-पता स्पष्ट रूप से नहीं बता पा रहा था।