Samastipur News : समस्तीपुर में शनिवार की देर शाम एक युवक बेहोशी की हालत में सड़क किनारे पड़ा मिला। जिसे स्थानीय लोगों ने देखा,जिसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। सुचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर पुल के पास की है।

मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र के नगर लता गांव के मोहम्मद कलाम के बेटे मोहम्मद रिजवान (26) के रूप में हुई है। पुलिस को आशंका है कि युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी होगी, इसी हादसे में उसकी मौत हुई है। हालांकि उसके गर्दन पर चोट के निशान मिले हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक NH 28 पर मोतीपुर पुल के पास सड़क किनारे बेहोशी की स्थिति में मिला था। जिससे आशंका है कि इसे किसी वाहन ने पीछे से ठोकर मार दी। इस दौरान उसके सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हुई है। बताया जा रहा है कि युवक बाइक से समस्तीपुर के बथुआ गांव स्थित अपने ससुराल जा रहा था।

हत्या की जताई आशंका

हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे परिवार के लोग इस संदिग्ध मौत मान रहे हैं, लोग इसे हत्या भी बता रहे हैं। लोगों का कहना है कि गर्दन पर दाग का निशान है।

जांच में जुटी पुलिस :

ताजपुर थानाध्यक्ष सन्नी कुमार मौसम ने कहा कि थाना क्षेत्र के मोतीपुर पुल के पास युवक सड़क किनारे मिला था। जिसे पुलिस टीम के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हालांकि मौत किस कारण से हुई है, यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।

