Samastipur News : समस्तीपुर में मर्डर केस में समझौता नहीं करने पर बदमाशों ने शनिवार को पिता और बेटे को मार पीटकर जख्मी कर दिया। इस दौरान हल्ला होने पर जुटे स्थानीय लोगों ने लोगों ने बीच बचाव कर दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया है। फिर वहां से एक जख्मी को पटना रेफर कर दिया गया। घटना शिवाजी नगर थाना क्षेत्र के बोरज गांव की है। जख्मी की पहचान गांव के उदय कुमार झा और उनके बेटे रोशन कुमार के रूप में हुई है।

घटना के संबंध में जख्मी उदय झा ने कहा कि बीते 14 अप्रैल को मेरे बड़े भाई संतोष झा की साजिश के तहत हत्या की गयी थी। इस मामले में गांव के बाबू साहब मंडल समेत 8 लोगों को आरोपी बनाया गया है। हालांकि इस मामले में 4 महीने बाद भी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन आरोपी हर रोज केस उठाने की धमकी दे रहे हैं । केस नहीं उठाने पर जान से मारने की भी धमकी देते हैं।

उसने बताया कि शुक्रवार को गांव में भोज का आयोजन था। भोज के दौरान बाबू साहब मंडल के परिवार के लोगों के साथ किसी ने मारपीट की। इसी बात को लेकर आज सुबह बाबू साहब मंडल और उनके लोगों ने मेरे छोटे बेटे रॉबिन कुमार को उठा लिया। जब इस बात की जानकारी जब मुझे मिली तो अपने बेटे रोशन के साथ सरपंचको यह जानकारी देने उनके घर पर जा रहे थे। इसी दौरान बाबू साहब और उनके समर्थकों ने हम दोनों को घेर लिया गया और मारपीट की।

इस दौरान जुटे आस-पास के लोगों की भीड़ ने बीच – बचाव कर शिवाजी नगर अस्पताल पहुंचाया। जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। फिर सदर अस्पताल में सीटी स्कैन के बाद उनके बेटे रौशन की नाजुक की स्थिति को देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है।


इस मामले रोसड़ा डीएसपी सोनल कुमारी ने कहा कि पुराने विवाद को लेकर मारपीट की घटना सामने आई है। पीड़ित परिवार उपचार करने के लिए सदर अस्पताल गए हैं। अभी उनका बयान नहीं लिया जा सका है । पीड़ित का बयान लेने के लिए स्थानीय पुलिस अधिकारी को सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। बयान के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

