Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में गिरे, बहन की मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में दर्दनाक हादसा, फूल तोड़ने गए भाई-बहन कुएं में गिरे, बहन की मौत.

 

 

समस्तीपुर जिले के गनौली परवाना गांव में गुरुवार की सुबह की शुरुआत इस दर्दनाक हादसे के साथ हुई, जब 10 वर्षीय रंजना कुमारी और उसके 8 वर्षीय भाई हर्ष कुमार फूल तोड़ने के लिए बाहर निकले थे। दोनों अपने ननिहाल में छठ पर्व के मौके पर अपनी मां के साथ आए थे। गांव में फूल तोड़ते समय, वे एक पुराने और झाड़ियों से ढके हुए कुएं के पास पहुंच गए, जिसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। इस कारण दोनों उस कुएं में गिर गए।

   

घटना के तुरंत बाद, ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए कुएं में उतरकर दोनों बच्चों को बाहर निकाला। लेकिन दुर्भाग्यवश, तब तक रंजना की मौत हो चुकी थी, जबकि हर्ष को गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में एक अन्य युवक, जो बच्चों को बचाने के लिए कुएं में उतरा था, उसकी हालत भी चिंताजनक बनी हुई है।

मृतक बच्ची की पहचान दरभंगा जिले के बहेरी थाना क्षेत्र के कुमार बाग गांव निवासी सरोज पंडित की पुत्री रंजना कुमारी के रूप में हुई है। वहीं हर्ष कुमार, रामबली मंडल का बेटा है और उसकी जिंदगी के लिए चिकित्सक पूरी कोशिश कर रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रंजना के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Comment