Samastipur

Samastipur News: समस्तीपुर में भूमि मुआवजा न मिलने पर पीड़ित परिवार ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का किया ऐलान.

Photo of author
By Samastipur Today Desk
Samastipur News: समस्तीपुर में भूमि मुआवजा न मिलने पर पीड़ित परिवार ने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन का किया ऐलान.

 

समस्तीपुर जिले के शाहपुर बघौनी वार्ड-11 के एक परिवार ने मुआवजा न मिलने के विरोध में सोमवार को अनिश्चितकालीन आमरण अनशन शुरू करने की घोषणा की। पीड़ित परिवार का कहना है कि 2021 में भारत माला परियोजना के तहत उनकी 18 कट्ठा जमीन और मकान अधिग्रहित किए गए थे। अब सड़क निर्माण कार्य उनकी जमीन के नजदीक पहुंच चुका है, लेकिन उन्हें अभी तक मुआवजे की राशि नहीं मिली है।

   

परिवार ने बताया कि पड़ोसी जमीन मालिकों को मुआवजा मिल चुका है, लेकिन तमाम कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बावजूद उन्हें न तो मुआवजा मिला है और न ही एनओसी जारी की गई है। इस अन्याय के विरोध में परिवार ने निर्णय लिया है कि वे नवंबर के पहले सप्ताह से जिलाधिकारी कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन आमरण अनशन करेंगे।

इस मुद्दे पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य और भाकपा माले प्रखंड कमेटी सदस्य नौशाद तौहीदी ने बताया कि 2021 में ताजपुर के मौजा शाहपुर बघौनी के थाना संख्या 71 के अंतर्गत खेसरा नंबर 2930, 2931, 2939, 2937, 2940 और 2941 के तहत यह भूमि और मकान अधिग्रहित किए गए थे, जो पूर्वजों के नाम पर सीएस खतियान में दर्ज है। अब तक मुआवजा नहीं मिलने से परिवार न्याय के लिए संघर्ष कर रहा है।

Leave a Comment