थाना क्षेत्र के चकसाहो वाया नदी से मिलने वाली बधड़ा बारी मीरजान नाला में सोमवार की शाम एक अज्ञात युवक का पानी में उपलाता शव मिला है। सूचना मिलते ही पटोरी थाने से दारोगा अरशद इमाम अंसारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे गए हैं।

वहीं इसकी सूचना मोहनपुर थाना को भी दिया गया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। उसकी उम्र 35 वर्ष आंकी गई है।देखने से अनुमान लगाया जा रहा है कि दो-तीन दिन पूर्व युवक की मौत हुई होगी। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.


