मोहिउद्दीननगर : अतिक्रमित भूमि को खाली कराने के विरोध में सोमवार को पीड़ित परिवार व ग्रामीणों ने बलुआही के पास एनएच-122 बी सड़क को जाम कर दिया.इस दौरान स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं जाम स्थल पर जिलाधिकारी को बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़े हुए थे.एसडीओ विकास पांडेय के आश्वासन के बाद करीब 5 घंटे के बाद जाम समाप्त हुआ.ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस अतिक्रमित भूमि को प्रशासनिक आदेश के तहत खाली कराया गया, उस जमीन पर गणेश साह व राजेश साह का इंदिरा आवास बना हुआ था.जिसे मनमानी तरीके से तोड़ डाला गया.

जबकि गणेश साह व राजेश साह के द्वारा केवाला के माध्यम से खरीदी गई जमीन पर छल से पीडब्ल्यूडी सड़क बना दी गई. दोनों परिवार मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं.दोनों का मकान तोड़े जाने के बाद अब ये बेघर हो गए हैं.जाम के दौरान गणेश साह की पत्नी रेखा देवी सड़क पर लेट गई. वहीं सड़क पर ही चूल्हा,बर्तन व अन्य सामान रखकर विरोध जताने लगी.इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण भी समर्थन में आ पहुंचे.थानाध्यक्ष गौरव प्रसाद ने अपनी ओर से जाम समर्थकों को समझाने की कोशिश की, परन्तु उनकी एक न सुनी गई.

बाद में एसडीएम ने दूरभाष से पीड़ित परिवार के साथ बातचीत की.वहीं अपनी बात अनुमंडल कार्यालय प्रतिनिधि मंडल के साथ पहुंच कर रखने का निर्देश दिया. प्रतिनिधि मंडल में भाजपा नेता राजकपूर सिंह,रिंकू सिंह,हरेंद्र सिंह,परमहंस सिंह व पीड़ित परिवार के सदस्य शामिल थे.

