Samastipur

Samastipur : समस्तीपुर में सुरों की महफिल में सजी गीतों की लड़ियां.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur : समस्तीपुर में सुरों की महफिल में सजी गीतों की लड़ियां.

 

समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान में शनिवार को धन्यवाद समस्तीपुर कार्यक्रम के तहत शनिवार की शाम संगीत कलाकारों के नाम रही. सुरों की महफिल में गीतों की लड़ियां ऐसी सजी की हर कोई सुनने वाला मंत्रमुग्ध हो गया.

 

कार्यक्रम शुरू होते ही सुरों की तान में श्रोता गोते लगाते रहे. भजन गायिका स्वाति मिश्रा ने ये चमक ये दमक…,तेरी मंद-मंद मुस्कनिया पे, बलिहार संवारे…भजन पेश कर कार्यक्रम का आगाज किया. गायिका सारिका सिंह ने मंच पर आमद दी और गीत तेरे साज का तेरी ही आवाज हूँ से शुरुआत की. फिर एक के बाद एक अलग अलग मूड के गीत सारिका ने गाए. दूरी न रहे कोई तुम इतने करीब आओ..गीत ने तालियां बटोरी, तो एक प्यार का नगमा है…गीत के शब्दों में खुद की जिंदगी खोज रहे थे.

रोज रोज आँखों तले… सारिका ने अलग अंदाज में पेश किया. इस गीत में संगत कलाकार ने बांसूरी भी बढ़िया बजाई. गायक हंसराज रघुवंशी के मंच पर आते ही पटेल मैदान तालियों से गूंज उठा. रघुवंशी ने मेरा भोले है भंडारी, करे नंदी की सवारी…,अयोध्या आये मेरे प्यारे राम…ॐ नमः शिवाय..गीतों के माध्यम से एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का दिल जीत लिया.

इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर बिहार सरकार के ग्रामीण कार्य विभाग के मंत्री अशोक चौधरी,सांसद शांभवी चौधरी, समाजसेवी सायन कुणाल,एमएलसी डा. तरूण कुमार, जद यू नेता अनिल सिंह ने किया. इस दौरान समस्तीपुर पढ़ेगा,समस्तीपुर बढ़ेगा से संबंधित एप भी समस्तीपुर सांसद ने लांच किया और शैक्षणिक विकास से जुड़े कार्यों को गति देने का वादा किया.