Samastipur News : समस्तीपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें क्विज प्रतियोगिता, भाषण, निबंध लेखन, पोस्टर मेकिंग और प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन जैसी गतिविधियां शामिल थीं। इस प्रतियोगिता में विजयी छात्रों को पुरस्कृत किया गया।

इस कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथियों ने दीप प्रज्लवित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्राचार्य डॉ राजकिशोर तुगनायत ने मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।इस दौरान वक्ताओं ने विज्ञान के महत्व पर चर्चा करते हुए छात्रों को संबोधित किया, तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

इस प्रतियोगिता में पुरस्कृत किए गए छात्रों में षष्ठम वर्ग के अंशु कुमार, सादिया परवीन, गौरी कुमारी, आयुष कुमार, अमन कुमार, श्रीकृष्ण, ऋतांशु सुमन, सुमन कुमार, सप्तम वर्ग के राकेश कुमार, अविष्कार कुमार, यशी राज, सकते सुमन, आनंद राज, काव्य कुमारी, अर्पणा पल्लवी, हिमांशु राज, अष्ठम वर्ग के आर्यभट्ट रमन ज्ञान भारती, अनुष्का गुप्ता, आदित्य प्रकाश, कुशल राज, अंशु राज, अभिनव श्री, आदर्श कुमार शमिल हैं।


वहीं नवम वर्ग के रितेश कुमार, नमन राज, अंजली कुमारी, सृजन, आयुष, प्रशांत कुमार, शांतनु कुमार, सार्थक सिद्दार्थ, दसवीं वर्ग के रजनीश कुमार, शाहिल सिंह, अमन प्रकाश, असद फ़िरोज, मोहम्मद अफरोज, सूरज कुमार, आशीष राज, मुस्कान भारती, ग्यारहवीं वर्ग के आर्यन राज, कोमल कुमारी, सुमंत कुमार, अंकित राज, लक्की कुमार, सुरुचि कुमारी, आदित्य मिश्रा तनू प्रिय तथा बारहवीं वर्ग की मनीषा कुमारी, हरिओम भारद्वाज, अभिषेक कुमार, सुमंत कुमार, सोमनाथ कुमार, सूरज कुमार, सैन्य भारती, मद रेहान सामान शामिल थे।
