Samastipur : समस्तीपुर में ड्रोन तकनीक से किसानों के लिए नई उम्मीद – समथु फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी.

समस्तीपुर में किसानों की उत्पादकता बढ़ाने और आधुनिक तकनीकों को अपनाने की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए, समथु फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी ने उर्वरक वितरण और ड्रोन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में किसानों को नई तकनीकों से अवगत कराया गया, जिससे उनके समय और श्रम की बचत हो सकेगी।

   

समथु फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी के तत्वावधान में 21 अक्टूबर 2024 को आयोजित उर्वरक वितरण समारोह में जिला कृषि पदाधिकारी दिनकर प्रसाद और इफ्को के क्षेत्रीय प्रबंधक मो॰ फराज खान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस मौके पर बड़ी संख्या में किसान भी शामिल हुए। कार्यक्रम का उद्देश्य किसानों को उर्वरक के संतुलित उपयोग और मृदा परीक्षण के महत्व से अवगत कराना था, ताकि वे कम से कम लागत में अधिकतम उत्पादन कर सकें।

कार्यक्रम के दौरान इफ्को की “उड़ान” योजना के तहत ड्रोन तकनीक से उर्वरक का छिड़काव किया गया, जिससे किसानों में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर समथु फारमर्स प्रोड्यूसर कंपनी के सीईओ अमरदीप कुमार ने बताया कि उनका उद्देश्य कृषि क्षेत्र में आधुनिक तकनीक का समावेश कर किसानों की आय में वृद्धि करना है। उन्होंने यह भी कहा कि ड्रोन के माध्यम से उर्वरक के छिड़काव से समय की बचत होगी और मृदा संरक्षण में मदद मिलेगी, जिससे सतत् विकास की संकल्पना को बल मिलेगा।

 

इस अवसर पर एफपीओ के सदस्य मनोहर कुमार, रामपुर अंधेल के पैक्स अध्यक्ष दिनेश कुमार और भगवानपुर देसुआ पंचायत के सरपंच प्रमोद कुमार समेत सैकड़ों किसान मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान किसानों ने ड्रोन तकनीक के महत्व और इसके फायदों पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त की।

   

Leave a Comment