समस्तीपुर में बुधवार को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर रेलवे मंडल प्रशासन ने स्थानीय जंक्शन पर एक विशेष फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया। इस प्रदर्शनी में अखंड भारत के समय से लेकर विभाजन के बाद की स्थितियों को दर्शाने वाली डेढ़ सौ से अधिक तस्वीरें और अखबारों की कटिंग्स प्रदर्शित की गईं। प्रदर्शनी का उद्घाटन डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य है कि युवा पीढ़ी देश के विभाजन के समय उत्पन्न हुए हालातों को समझ सके। प्रदर्शनी में विभाजन के दौरान की दर्दनाक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, जिनमें अमृतसर से लाहौर जा रही और लाहौर से अमृतसर लौटने वाली ट्रेनों की भीड़ और मारे गए लोगों के दृश्य दिखाए गए हैं। लोगों को पैदल रेलवे पटरियों के किनारे चलते हुए, और अपने बुजुर्गों को पालने में उठाकर ले जाते हुए भी देखा जा सकता है। जीवन की रक्षा के लिए ट्रेन में चढ़ने की कोशिश करते लोगों की जद्दोजहद भी इन तस्वीरों में नजर आती है।
इस आयोजन के दौरान रेलवे मंडल कला समिति द्वारा भारत और पाकिस्तान के विभाजन पर आधारित एक नाटक का भी मंचन किया गया। इस नाटक में अंग्रेजों द्वारा बंटवारे की घोषणा और हिंदू-मुस्लिमों के भारत और पाकिस्तान में अलग-अलग जाने के आदेश को प्रस्तुत किया गया। नाटक में बंटवारे के बाद फैली हिंसा और तबाही के दृश्य भी दिखाए गए।
यह फोटो प्रदर्शनी दो दिनों तक स्टेशन पर प्रदर्शित रहेगी, और इसे सुरक्षा के बीच रखा जाएगा ताकि यात्री विभाजन की दर्दनाक कहानी को जान सकें। खासतौर पर युवा और छात्रों में इस प्रदर्शनी को लेकर विशेष रुचि देखी जा रही है।