समस्तीपुर में बढ़ते अपराध को देखते हुए विधि व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त बनाने के लिए एसपी विनय तिवारी ने जिले के चार थानों में नए थाना अध्यक्षों की प्रतिनियुक्ति की है ,जबकि दो सब इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारी को भी इधर से उधर किया है। सबसे बड़ी बात है कि जिले में आए दो ट्रेनिंग डीएसपी को दो अलग-अलग थाना का इंचार्ज बनाया गया है।
एसपी विनय तिवारी ने बताया कि ट्रेनिंग DSP विकास केशव को कल्याणपुर का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि ट्रेनिंग DSP रिशिता स्नेहा को खानपुर थाना की जिम्मेवारी सौंप गई है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग डीएसपी को थाना अध्यक्ष बनाना यह ट्रेनिंग का एक पार्ट है। ताकि वह थानों के संचालन के बारे में जानकारी हासिल कर सके। उधर सरायरंजन थाना में अपर थाना अध्यक्ष सिंपी कुमारी को अब का थाना अध्यक्ष बनाया गया है दो दिन पूर्वी सरायरंजन थाना अध्यक्ष रविकांत कुमार को निजी ऑपरेटर रखने के आरोप में निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वहीं की अपर थाना अध्यक्ष सिंपी को यह जिम्मेदारी सौंप गई है। वही लड़झा घाट थाना के इंचार्ज राजू कुमार को अब बिथान थाना का नया थाना अध्यक्ष बनाया गया है। दूसरी और सब इंस्पेक्टर दीपक कुमार को कल्याणपुर का अपर अध्यक्ष बनाया गया है वही चंद्रभूषण को मुफस्सिल थाने में जेएसआई बनाया गया है। जिला आदेश जारी करते हुए एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने नए पदस्थापना पर तत्काल प्रभाव से योगदान देने का निर्देश जारी किया है।
समस्तीपुर में अपराध की घटना में हुई है बढ़ोतरी
यहां बता दें कि समस्तीपुर जिले में अचानक अपराध की घटना में बढ़ोतरी के बाद एसपी ने यह कदम उठाया है इसके साथ ही वह लगातार खुद भी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी द्वारा विभिन्न थानों का औचक निरीक्षण कर रहे हैं, ताकि पुलिसिया व्यवस्था चौकस बनी रहे।