Samastipur

Samastipur news: गंगा स्नान करने गयी महिला की डूबने से मौत.

Photo of author
By Samastipur Today Desk

 


 

Samastipur news: गंगा स्नान करने गयी महिला की डूबने से मौत.

 

मोहनपुर : थाना क्षेत्र के माधोपुर गंगा घाट पर स्नान करने के दौरान एक महिला की डूबने से शनिवार मौत हो गयी. महिला की पहचान गढ़ी मोहनपुर निवासी रामप्रवेश राय की पत्नी धर्मशीला देवी (55) के रूप में की गयी है. पारिवारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धर्मशीला देवी सुबह में गंगा स्नान करने गयी थी. स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. डूबते हुये मछुआरों ने देखा, एक मछुआरे ने लग्गी बढ़ाकर उसे पकड़ने को कहा.

 

लेकिन, पानी का बहाव तेज होने के कारण महिला लग्गी को नहीं पकड़ सकी और डूब गयी. काफी मशक्कत के बाद कुछ उसकी लाश मछुआरों ने ढूंढ निकाला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया. घटना सूचना मिलते ही मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया.

जाबिर हुसैन अंसारी के निधन पर शोकसभा, दी श्रद्धांजलि
दलसिंहसराय : शहर के रामपुर जलालपुर स्थित आरएल महतो कॉलेज में अकॉउंटेंट मो. जाबिर हुसैन अंसारी के निधन पर शोकसभा की गयी. दिवंगत जाबिर के चित्र पर माल्यार्पण अर्पित कर कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी. प्रिंसिपल डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि मो. जाबिर कर्मठ व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति थे. निदेशक प्रशांत पंकज ने मो. जाबिर के बेगूसराय नगर निगम क्षेत्र के वार्ड 13, हर्रख स्थित निवास स्थान पर पहुंच कर शोक जताया. मौके पर डॉ. निर्मल कुमार चंचल, डॉ. सविता कुमारी, केशव चौधरी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, मुकेश राय, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, राजेश कुमार गिरी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, योगेश कुमार, हसन राजा अंसारी, सर्वेश सुमन, अनिल कुमार प्रभात, नीलम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल आदि थे.