Samastipur News : समस्तीपुर में रेलवे की सड़कों का चौड़ीकरण शुरू.

समस्तीपुर रेलवे क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही जाम की समस्या को हल करने के लिए रेलवे प्रशासन ने एक महत्वाकांक्षी योजना पर काम शुरू कर दिया है। इस योजना के तहत मुख्य सड़कों का चौड़ीकरण और उन्नयन किया जा रहा है, जिससे यातायात सुगम होगा और लोगों को राहत मिलेगी।

   

रेलवे प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे इस परियोजना के पहले चरण में थानेश्वर स्थान मंदिर से डीआरएम कार्यालय, माधुरी चौक होते हुए अटेरन चौक तक की सड़क का चौड़ीकरण पूरा कर लिया गया है। अब यह सड़क 7 मीटर चौड़ी हो चुकी है, जो पहले केवल 4 मीटर की थी। पहले यह सड़क हमेशा जाम से ग्रस्त रहती थी, खासकर माधुरी चौक के आसपास। सड़क चौड़ी होने से अब स्थानीय निवासियों और राहगीरों को काफी राहत महसूस हो रही है।

यह पहली बार है जब रेलवे क्षेत्र में हॉट मिक्सिंग प्लांट के जरिए पेवर मशीन से सड़क निर्माण किया जा रहा है। इससे सड़कों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है। निर्माण कार्य का जिम्मा जय नंदलाल इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड को सौंपा गया है। डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने बताया कि सड़क के मोड़ों पर विशेष प्रकार की मेस्टिक फ्लोरिंग का काम होगा, जिससे भारी वाहनों के दबाव में भी सड़कें क्षतिग्रस्त न हों।

 

योजना के अंतर्गत डीआरएम आवास से रेलवे स्टेडियम और केंद्रीय विद्यालय तक की सड़कों का भी चौड़ीकरण और ऊंचीकरण किया जा रहा है। इसके साथ ही, डीआरएम आवास के पास पुलिया का निर्माण भी प्रस्तावित है। इस सड़क की चौड़ाई 4 मीटर से बढ़ाकर 7 मीटर की जाएगी, जिससे स्कूल आने-जाने वाले वाहनों के कारण लगने वाले जाम से निजात मिलेगी। इसके अतिरिक्त, माल गोदाम चौक से सोनेलाल ढाल और इमाम अस्पताल तक सड़कों के निर्माण और चौड़ीकरण का कार्य किया जाएगा। माल गोदाम के पास पुलिया का निर्माण भी होगा। साथ ही, गंडक रेलवे कॉलोनी की सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है। इस परियोजना के तहत ओवर ब्रिज से गंडक रेलवे कॉलोनी तक की सड़क का भी चौड़ीकरण और ऊंचीकरण किया जाएगा।

   

Leave a Comment