रामनवमी जैसे पर्वों पर सामाजिक सौहार्द बनाए रखना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती होती है। समस्तीपुर में इस बार रामनवमी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने विशेष रणनीति अपनाई है। शहर में फ्लैग मार्च निकाला गया और संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती कर दी गई है।

रविवार को समस्तीपुर शहर के विभिन्न मार्गों पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के नेतृत्व में फ्लैग मार्च का आयोजन किया गया। सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार और सदर-1 एसडीपीओ संजय कुमार पांडे के साथ नगर थानाध्यक्ष व बड़ी संख्या में पुलिस बल ने शहर के प्रमुख इलाकों से होकर मार्च किया। इसका उद्देश्य आगामी रामनवमी जुलूसों के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आमजन में विश्वास पैदा करना था।

रामनवमी पर्व के दौरान 7, 8, 9 और 12 अप्रैल को शहर के कई क्षेत्रों से शोभायात्राएं निकाली जाएंगी। सोमवार को अंबेडकर नगर से निकलने वाली जुलूस दुर्गा स्थान चौक, पेठिया गाछी, गोला रोड होते हुए मगरदही घाट तक पहुंचेगी। इसके लिए प्रशासन ने व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए हैं।


शहर को उत्तर और दक्षिण क्षेत्र में विभाजित कर गश्ती वाहन तथा स्कॉर्ट टीम की तैनाती की गई है। संवेदनशील इलाकों जैसे धरमपुर पासवान चौक, शेखटोली, स्टेशन चौक, बहादुरपुर, गोला रोड, माधुरी चौक, काशीपुर महावीर मंदिर, मोहनपुर और पटेल मैदान गोलंबर सहित अन्य स्थानों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी और सशस्त्र बलों की विशेष तैनाती की गई है।

एसडीपीओ दिलीप कुमार ने बताया कि “रामनवमी के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। ड्रोन कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जाएगी और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।”
फ्लैग मार्च में नगर थानाध्यक्ष शिव कुमार यादव, अपर थानाध्यक्ष शंभूनाथ सिंह, एसआई महानन्द सोरेन, योगेंद्र सिंह, हरिलाल यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।
